ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागन पुर गांव के समीप शनिवार को बैंक से पैसा लेकर बी सी शाखा तुलसी आश्रम जाते समय अपराधियों ने असलहे के बल पर बी सी
संचालक सुनील प्रजापति से पैसा लूट कर फरार हो गए थे, जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जनपद के सभी बी सी संचालकों ने रविवार को सकलडीहा थाने का घेराव करते हुए तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लुटे हुए पैसों को बरामद करने की मांग किया और प्रशासन से सभी विषय संचालकों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग रखी।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के फुल्ली गांव के निवासी सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम यूनियन बैंक का बी सी शाखा चलाते हैं वह शनिवार को यूनियन बैंक पौनी शाखा से 3 लाख 99 हजार रुपए निकाल कर अपने बी सी शाखा पर जा रहे थे कि इस दौरान सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के सुनसान जगह पर बाइक सवार तीन असलहे धारी अपराधीयो ने बी सी संचालक से पैसे लूट कर फरार हो गए। जिसकी तत्काल सूचना पीड़ित द्वारा 112 नंबर को दी गई,घटना के बाद स्थानिय पुलिस फोर्स के साथ सकलडीहा सीओ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये।
इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जनपद के सभी बी सी संचालक रविवार को सकलडीहा थाने पर पहुंचकर घेराव करते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लुटे हुए पैसों को बरामद करने की मांग किया।जिला प्रशासन से सभी बी सी संचालकों को बैंक से शाखा तक पैसा ले जाने के दौरान सुरक्षा की भी मांग किया ।
बी सी संचालकों ने गिरफ्तारी नहीं होने तक जनपद के सभी बी सी शाखा से लेनदेन को बंद करने का निर्णय लिया है।
उनका आरोप है कि सुनील कुमार प्रजापति के पैसों के साथ लूटी गए बैग लुटेरे पैसा लेकर बैक को मुगलसराय क्षेत्र में फेंक दिए हैं,उनका बैग बरामद हुआ है। आस पास सीसीटीवी कैमरा है पुलिस चाहे तो तत्काल पता लग सकता है।
वहीं संचालकों ने यह भी बताया कि थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है।