रिपोर्टिंग श्री प्रकाश यादव
चहनियां, चंदौली lप्राइम समाचार टुडे सत्या माइक्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक से हुई लूट की घटना का थाना बलुआ पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल एक अभियुक्त को मजिदहा प्राथमिक विद्यालय के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छिनैती का 4760 रुपया व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
विदित हो कि 9 अक्टूबर 2024 को मुकेश कुमार सिंह यादव निवासी ग्राम नगसर जनपद गाजीपुर सत्या माइक्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा थाना बलुआ पर तहरीर दिया गया था कि वह सत्या माइक्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के लिए लोलपुर, पहाड़पुर, नादी, मोहम्मदपुर से रुपए का कलेक्शन करके पहाड़पुर वापस जा रहा था। चहनियां सैदपुर हाईवे से उतरकर फुलवरिया के पास दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा एक बाइक से आकर असलहा दिखाकर वादी के कलेक्शन का पैसा 34170 रुपया व मोबाइल छीनकर भाग गए थे। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि 8 अक्टूबर 2024 को अपने साथी के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्ट करने वाले से फुलवरिया रोड पर मोटरसाइकिल में धक्का मार कर गिराकर उसकी डिग्गी में रखे 34170 रुपए छीन लिए थे तथा उसके मोबाइल को छीनकर वहीं कुछ दूर पर बाजरे के खेत में फेंक दिया था और मौके से अपने साथी की मोटरसाइकिल से भाग गए थे। कलेक्शन वाले व्यक्ति को हम लोग पहले से ही जानते थे कि वह काफी पैसा लेकर आता जाता रहता है। बताया कि वह गाड़ी चला रहा था उसके पीछे हेलमेट लगाकर उसका दूसरा साथी बैठा था। फिर एक दिन बाद गिरफ्तारी के डर से तमिलनाडु भाग गए थे। अभी इनका एक साथी फरार है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ आशीष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक असगर अली, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल शिशिर यादव, कांस्टेबल अमरेश सिंह शामिल रहे।