
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे स्थानीय क्षेत्र के चतुर्भुज पुर स्थित विद्या भारती की शाखा सरस्वती शिशु मंदिर बाल विद्या निकेतन उ.मा.विद्यालय का विद्यालय प्रांगण में शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। मौके पर उपस्थित प्रबंधक विकास चौधरी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान करने सहित
अध्यापकों आदि का अंग वस्त्रम दे कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृति सभ्यता और संस्कार यह हमारे देश की प्राचीन धरोहर है और यही हमें विश्व में महान बनाती है। बच्चों में यह गुण देश की एकमात्र संस्था विद्या भारती द्वारा दिया जाता है । इसके अलावा विभिन्न प्रकार की कलाओं में पारंगत कर एक बच्चे का सम्पूर्ण विकास किया जाता है , जो हमारे लिए गर्व का विषय है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय
के पूर्व छात्र अरूण व पत्रकार देवेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार पांडेय द्वारा आए हुए अतिथि का सम्मान व उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मौके पर गौरी शंकर राय , सुरेश राय, रमेश गुप्ता,लोकनाथ, देवनारायण मिश्रा,शनि कुमार, रमेश यादव, सुरेश गुप्ता,अनुराधा मिश्रा,शोभा चौबे, रिंकी,रंजना सिंह,पूनम, राधिका,जानकी आदि सहित विद्यालय के भैया बहिन व सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।