बाबा कीनाराम ने अपनी सिद्धी का उपयोग राष्ट्र के कल्याण एवं लोक कल्याण के लिए किया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अघोरेश्वर बाबा कीनाराम के 425 वें जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
बाबा कीनाराम ने अपने दिव्य अवतरण के माध्यम से तत्कालीन समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए एक दिव्य साधना को आगे बढ़ने का कार्य किया:योगी आदित्यनाथ
बाबा कीनाराम ने अपनी सिद्धी का उपयोग राष्ट्र के कल्याण एवं लोक कल्याण के लिए किया: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे प्रथम चरण के 18 करोड़ 36 लाख रूपए के कार्य का किया अवलोकन
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने विकास कार्य के माडल एवं निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में मा. मुख्यमंत्री जी को संक्षिप्त में जानकारी दी
कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा सिद्धार्थ गौतम ने शॉल एवं मोमेंटो देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया
चंदौली। प्राइम समाचार टुडे : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के रामगढ़ में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के 425 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे पूज्य बाबा कीनाराम की 425वीं पावन
समारोह के अवसर पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बाबा कीनाराम ने आज से 425 वर्ष पहले उन्होंने इसी गांव में इसी स्थान पर अपने दिव्य अवतरण के माध्यम से तत्कालीन समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए एक दिव्य साधना को आगे बढ़ने का कार्य किया था।मुझे आप सबके बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं इस अवसर पर पूज्य अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के श्री चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए आप सबका हृदय से अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं।
मुझे आज सोनभद्र में रहना था और मैं आ गया बाबा के श्री चरणों मे
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसे बाबा की ही कृपा मानता हूं कि मुझे आज सोनभद्र में रहना था और मैं आ गया बाबा के श्री चरणों में।मेरा यह मानना है कि बाबा की कृपा के बगैर यह संभव नहीं था।यह सच है कि जन्म से ही वे एक दिव्य विभूति थे। उनका जन्म एक कुलीन परिवार में हुआ था। उन्होंने साधना के माध्यम से सिद्धि प्राप्त की और सिद्धि प्राप्त करने के बाद अक्सर ऐसा होता है जब सिद्धि किसी को प्राप्त होती है तो वह उसके मद में कुछ नहीं देखता। प्रभुता पाई काई मद नाही, संत तुलसीदास ने भी लिखा है लेकिन बाबा ने अपनी साधना का उपयोग, इस सिद्धि का उपयोग राष्ट्र के कल्याण के लिए एवं लोक कल्याण के लिए किया। उन्होंने सभी साधना विधियों को एक साथ जोड़कर काशी के क्री कुण्ड को भी पवित्रता प्रदान की।आज भी वह विभुति दिव्यता पूरे स्थान पर, साधना स्थल पर हम सभी को देखने को मिलती है।यह मेरा सौभाग्य है कि जबचन्दौली में मेडिकल कालेज का निर्माण हो रहा था,यहाँ के सांसद,विधायक,केन्द्रीय मंत्री एवं यहाँ के अन्य जनप्रतिनिधिनयों आदि सभी ने मांग की कि बाबा कीनाराम जी के नाम से कुछ कार्य हो जाए।उसी समय जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम से रखा गया। हमारा सौभाग्य है यहां पूज्य संत के चरणों में वह मेडिकल कालेज जो लोक कल्याण का आरोग्यता का उत्तम मध्यम बनेगा उसका नामकरण पूज्य बाबा के नाम पर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे 18 करोड़ 36 लाख रूपए के प्रथम पेज के कार्यों का अवलोकन किया।इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने विकास कार्य के माडल के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी।इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा सिद्धार्थ गौतम ने शॉल और मोमेंटो देकर मा.मुख्यमंत्री जी सम्मान किया। हेलीपैड पर जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।