
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) उत्तर प्रदेश में जल्द ही 60 साल की उम्र पूरी करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कोई भी आम आदमी विभाग के पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकता है। आयुष्मान कार्ड उन लोगों का ही बनेगा, जिनको किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ न मिल रहा हो। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी सदस्यों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(एनएचए) ने इनका डाटा अब लाभार्थियों की सूची में जोड़ लिया है।प्रदेश में ऐसे 11.04 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज का फायदा मिलेगा यू पी में लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़कर 1.81 करोड़ हो गई है। इस योजना के तहत एक पात्र परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार सरकारी या निजी अस्पताल में करा सकता है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम,
2013(एनएफएसए) के तरह बनाए गए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के डाटा से इन परिवारों का डाटा लिया गया है। अब वह परिवार जिसमें सभी सदस्य बुजुर्ग हैं, उन्हें बीमार होने पर अब भटकना नहीं पड़ेगा। वह आराम से अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
प्रमुख सचिव ने सभी जिलों को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी किए हैं ऐसे में जल्द ही 60 वर्ष पूरा करने वाले बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा
बुजुर्ग लोगों को इस योजना से बड़ी राहत मिलेगी। जिलों में शिविर लगाकर ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं लोग खुद भी अपना आयुष्मान कार्ड https://beneficiary.nha.gov.in पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते हैं। प्रदेश में कुल 3,603 सरकारी व निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में 3,407 करोड़ रुपये लोगों के मुफ्त उपचार पर खर्च किए जा चुके हैं।
बताते चले कि आयुष्मान भारत योजना का फायदा बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। कुछ ही समय पहले मोदी सरकार ने इस योजना का फायदा 70+ उम्र वाले हर वरिष्ठ नागरिक को देने का फैसला किया था। इस आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों की तरफ से सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड्स दिए जा रहे हैं। अब एक संसदीय समिति ने यह सिफारिश किया है कि आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड के लिए उम्र सीमा को 70 वर्ष से घटाकर 60 साल कर दिया जाए।
जिस पर संसदीय समिति ने यह सिफारिश की है कि 60 साल और अधिक उम्र के सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए और हर परिवार को प्रति वर्ष इलाज के लिए दस लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जाना चाहिए