
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उनके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। ऐसा इसलिए ताकि गरीब वर्ग से आने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिल सके। ऐसे में अगर बात आयुष्मान भारत योजना की करें तो इस योजना को भारत सरकार चलाती है जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के पहले तो आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इन कार्डधारकों का मुफ्त में इलाज हो सकता है। इस योजना के जरिेए उन लोगों को मुफ्त का इलाज मुहैया करवाना है जो
लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी इलाज नहीं करवा सकते हैं। इसी क्रम में मथेला स्थित जनता सेवा सदन हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है साथ ही गांव-गांव में कैंप लगाकर अभी तक वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड भी मनाया जा रहा है जनता सेवा सदन हॉस्पिटल के डॉक्टर अमरेश्वर दास ने कहा कि जनता सेवा सदन हॉस्पिटल में निशुल्क आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज किया जाता है जिसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति का पाँच लाख तक की धनराशि के तहत निशुल्क इलाज किया जाता है श्री डॉक्टर ने कहा कि आज गरीबों के लिए आयुष्मान वरदान साबित हो रहा है एक तरफ जहां पैसे के अभाव में इलाज हो पाना संभव नहीं हो पा रहा था वहीं दूसरी तरफ आज आयुष्मान की सुविधा होने से मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था का लाभ आम नागरिक तक आसान तरीके से पहुंच पा रहा है आयुष्मान कार्ड बनाने टीम में आयुष्मान स्टाफ विपिन कुमार,धर्मेंद्र पाल, वंदना मौर्य सहित अस्पताल कर्मचारी मौजूद रहे