abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अयोध्याउत्तर प्रदेशउपलब्धिखुशखबरीखेल समाचारगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीनई स्कीमसौगात

अयोध्या बनेगी प्रदेश की पहली सोलर सिटी – मुख्यमंत्री 83 परियोजनाओं की सौगात

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या मिल्कीपुर प्राइम समाचार टुडे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम जनपद अयोध्या को प्राप्त हो रही 1005 करोड़ रूपये की लागत की 83 परियोजनाओं के सौगात की हृदय से बधाई देते हुये वहां उपस्थित मंचासीन जनप्रतिनिधिगण, अयोध्या व मिल्कीपुर की जनता का भी आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि

अयोध्या को प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास कार्यो को हर गांव गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है तथा सरकार द्वारा गरीब

कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब तक, हर किसान तक, हर नौजवान व महिला तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य कर रही है और मप्रधानमंत्री मोदी के विजन को उनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में विकास के कार्यो को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को गति प्रदान के लिए आज आपको फोर लेन की सड़कें दिखती होंगी, टू लेन की सड़के दिखती होंगी, गांव की बेहतर कनेक्टिविटी दिखती होगी, गांव-गांव, मजरे मजरे में बिजली और पानी की भी व्यवस्था आज आपको दिखती होगी, बिना भेदभाव के हर गरीब को आवास उपलब्ध हो रहे है हर गरीब के घर में शौचालय बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश के अन्दर दो करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य इन साढ़े सात वर्षो में देने का कार्य प्रदेश की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि इसी अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के तहत होली व दीवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था, जो पूर्ण किया जा रहा हैं तथा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन योजना के तहत फ्री में राशन प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को विश्व पर्यटन/धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार द्वारा यहां पर महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विकास उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर सड़क मार्ग, भयमुक्त वातावरण के लिए एन्टीटास्क फोर्स, विदेश निवेश, रोजगार, सुरक्षा, अन्नदाता के खुशहाली, बेटी और बहनों की सुरक्षा के लिए उनके स्वावलम्बन आदि पर कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंटरनेशनल उड़ान की सौगात भी प्रदान की जायेगी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर लैंड को

भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया है तथा अयोध्या में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 1700 करोड़ रूपये का मुआवजा बाटा गया है। इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अब तक लगभग 3 करोड़ से भी अधिक श्रद्वालुओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला का दर्शन कर चुके है। उन्होंने अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अब तक 07 दीपोत्सवों का भव्य आयोजन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है तथा इस बार भी दीपोत्सव का और भव्य आयोजन किये जाने की तैयारी की जा रही है जिसमें अयोध्या के साथ साथ प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों में भी इस बार दीप जलाने की तैयारी हो रही है, इससे अयोध्या व प्रदेश में जलने वाला एक-एक दीप की रोशनी पूरे विश्व में फैलेगी।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी बन रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 30 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात मात्र 6 वर्षो में प्रदान किया है और आज 1005 करोड़ की 83 परियोजनाओं की सौगात अयोध्या के इस मंच से दी जा रही है। अयोध्या में 6461 दुकानों को भी पुनर्वास किया गया जिसमें किसी को दुकान दी गयी तो किसी को मुआवजा दिया गया व किसी को छूट प्रदान की गयी। अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं को सुगम मार्ग प्रदान करने के लिए भक्तिपथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ के साथ साथ अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गो को फोर लेन के रूप में विकसित किया गया है।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button