ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे
बीते 6 सितंबर 2024 शाम 7 बजे दर्शन पूजन करने गये नागेश्वर नाथ मंदिर के पास से दैनिक आज अखबार के पत्रकार की बाइक चोरों ने पार कर दी थी। दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन बाइक चोर पुलिस की पकड़ से अभी भी कोसों दूर है ।वहीं दूसरी तरफ महज 10 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी की जांच अभी तक पुलिस नहीं कर पाई।
घटनास्थल से मात्र 10 मीटर की दूरी पर दर्जनों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगे हैं सोचने वाली बात यह है इतने संवेदनशील स्थल के पास दर्जनों पुलिस कर्मियों की निगरानी होते हुए भी चोर उचक्के कैसे सक्रिय हो जाते हैं यह एक सोचनीय प्रश्न है ।लेकिन पत्रकार की बाइक चोरी हो जाने पर जब पत्रकार ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की तो स्थानीय पुलिस ने बताया कि कई हफ्तों से सीसीटीवी खराब है सोचने वाली बात यह है की अयोध्या जैसे धार्मिक स्थल पर जगह-जगह अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं लेकिन जब कोई घटना घटती है तो स्थानीय पुलिस सीसीटीवी खराब होने का हवाला देती है आखिर ऐसे संवेदनशील स्थलों पर कई हफ्तों से सीसीटीवी कैमरा कैसे खराब हो जाता है और कर उचक्कों को उक्त स्थान पर सीसीटीवी खराब होने की जानकारी कैसे मिल जाती है।
एक तरफ जिले के वरिष्ठ अधिकारी पत्रकारों को उचित सुविधा मुहैया कराने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस सुविधा के नाम पर सिर्फ गुमराह करती है।
अयोध्या धाम में कई बार आतंकी हमले भी हो चुके हैं सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं
वहीं दूसरी तरफ सरयू स्नान घाट से लेकर धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
अयोध्या पत्रकार बंधुओ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर पूरी घटना की जानकारी देकर उचित कार्रवाई की मांग के लिए ज्ञापन देगा।