
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव निवासी महाबीर सिंह उम्र 25 वर्ष की बीते 6 जून 2007 की सुबह 6.30 बजे गांव के बाहर सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।हत्या में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अयोध्या निवासी एक मंदिर के
महंथ सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान वादी के बयान के आधार मुख्य आरोपी महंथ की हत्या में संलिप्तता न पाये जाने पर तत्कालीन विवेचक ने उसका नाम निकाल दिया था एवं हत्या करने वाले अयोध्या निवासी दो आरोपियों को नामजद कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी।तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों की कुर्की भी करके उनके खिलाफ इनाम घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अयोध्या की रामजन्म भूमि थाने की पुलिस ने दोनों आरोपीइ संजय उर्फ विजय उर्फ गोविंद चेला सियाराम दास निवासी हनुमान गढ़ी अयोध्या तथा सीताराम दास चेला रामशरन को गिरफ्तार करके गोंडा पुलिस के हवाले किया है।