
तहसील रिपोर्टर पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
अयोध्या बाबा बाजार प्राइम समाचार टुडे अयोध्या जनपद की बाबा बाजार थाने की पुलिस ने एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस .38 बोर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि अभियुक्त अजीत कुमार यादव पुत्र ऊधव प्रसाद यादव उम्र
करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सैदपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर रुदौली से सैदपुर मार्ग स्थित डलईमऊ तिराहा से आगे डलईमऊ खड़न्जे के पास से गिरफ्तार किया है।अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।