बुआ भतीजे ने दो विधवा महिलाओं सहित कई लोगों को बेची जमीन अब नहीं दे रहे कब्जा डीएम ने दिए जांच के आदेश
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 128 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्याएं रखी जिनमें से 12 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारित करने के लिए निर्देशित
किया गया समाधान दिवस के दौरान कस्बा सकलडीहा का एक अनोखा मामला देखने को मिला दो विधवा महिलाओं सहित अन्य पीड़ित फरियादियों ने कस्बा सकलडीहा कोट निवासिनी सुधा सिंह के ऊपर जमीन बेचने के बावजूद जमीन पर कब्जा नहीं देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगाई जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों पक्षों की बातों को सुना गया जिस पर
जिलाधिकारी ने संबंधित मामलों को लेकर जांच करने की निर्देश दिए
आपको बता दे कि मनिहरा गांव की मीना सिंह ने डीएम से मिलकर शिकायती पत्र सौपते हुये बताया की सकलडीहा कोट निवासीनी सुधा सिंह से तीन वर्ष पूर्व बीएसएनएल ऑफिस के पास एक बिस्वा जमीन रजिस्ट्री कराई है।और पूरा पैसा भी दे चुकी हूँ ।लेकिन चालबाज एवं दबंग सुधा सिंह एवं अपराधी किस्म के भतीजे कीर्ति सिंह द्वारा द्वारा कब्जा नही लेने दिया जा रहा है। मुझे कई सालों तक भरमाते हुए कहा कि आज देंगे कल देंगे ऐसा करते-करते आज तक जमीन नहीं दिया अन्त मैं कहां कि तुम विधवा महिला हो तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती भाग जाओ । कहा कि चालबाज सुधा सिंह एवं किर्ती सिंह के खिलाफ शिकायत वह कई बार कर चुकी है। वही दूसरी विधवा महिला सरोजा देवी ने भी उसी बिक्रेता महिला चालबाज सुधा सिंह एवं भतीजे कीर्ति सिंह पर आरोप लगाया कि उसने पांच वर्ष पूर्व एक बिस्वा जमीन रजिस्ट्री कराई है।लेकिन उसे भी कब्जा नही लेने दिया जा रहा है।दोनों महिलाओ ने आरोप लगाया कि बिक्रेता महिला काफी चालबाज, शातिर किस्म की है मामला यहीं नहीं रुकता है इन दोनों
विधवा महिलाओं के साथ तीन अन्य और लोग भी पीड़ित है जिन्होंने इस चालबाज महिलाओं से रजिस्ट्री कराई है बताया कि इन फ्राड लोगो द्वारा एक ही जमीन से कई लोगो से पैसा लेकर रजिस्ट्री कर रही है।और किसी को भी कब्जा नही दे रही है। जिस पर जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे ने सुधा सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए जमीन देने की बात कही साथ ही इस जमीनी फ्रॉड मामले को जांच कर कार्यवाही करने को लेकर एसडीएम सकलडीहा को निर्देशित किया सूत्रों सहित आसपास के लोगों को कहना है कि सुधा सिंह एवं उनके परिवार के लोगों का कई लोगों के साथ लेनदेन एवं फ्रॉड गिरी को लेकर विवाद चलता है कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रांची निवासी कीर्ति सिंह अपनी बुआ सुधा सिंह के साथ मिलकर जमीनों की हेरा फेरी करता है तथा कई संदिग्ध मामलों में संलिप्त है
कुछ वर्षों पहले बुआ भतीजे संग के द्वारा रास्ते में जबरन मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसकी शिकायत पास के लोगों ने तत्कालीन आइएस पी. पी. मीणा से की जिस पर एसडीएम द्वारा समझाते हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया वही दबंग महिलाओं ने एसडीएम से भी विवाद कर लिया जिस पर एसडीएम द्वारा बुलडोजर लगाकर बनाए जा रहे मकान को धराशाई करा दिया गया