अस्मिता नाट्य संस्थान ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे नगर की सामाजिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा दिन सोमवार को सुभाष पार्क में देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा रतन टाटा जी का सहयोग देश के लिए
अतिबहुमुल्य रहा है और देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में इन्होंने टाटा और अपने देश को नहीं पहचान दी। वही आज ऐसे महान शख्सियत को देश ने खोया जिसका समाज में भरपाई होना मुश्किल है।अपने सादगी भरी जीवन से यह संदेश दिया है कि इंसान के व्यक्तित्व से उसकी पहचान होती है। इस श्रद्धांजली सभा में उपस्थित जमील सिद्दकी,रत्नलाल श्रीवास्तव,कृष्ण मोहन गुप्ता,दिवेश कुमार,शिवधनी राम कुमार,विपिन अग्रहरी,रवि शंकर,राजू एक्टर,अमित कुमार,विजय यादव,घनश्याम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।