
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे सीएचसी पर सोमवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा शामिल हुईं और उन्होंने शिविर का फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीएमओ के
साथ-साथ नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।सीएमओ ने मानसिक रोगों के लक्षण तथा रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनियमित खान-पान और व्यस्त जीवन शैली से लोगों में मानसिक रोगों की वृद्धि हो रही है ।मानसिक रोग छिपाने से और समस्या बढ़ाते हैं। इस बीमारी से बचाव तथा जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। मनोचिकित्सक डॉ आकांक्षा शंकर ने कहा इस शिविर का उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता बढ़ाना। शिविर में लोगों का नाम स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ राममोहन सिंह, डॉ अनुपमा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सीएमओ के जाते ही नदारद हुए कर्मचारी, समय से पहले ही खाली हुई कुर्सियां खुलने लगे पंडाल।
सीएमओ के जाते ही मेलें में सिर्फ खाली कुर्सियां और स्टाल नजर आ रहे थे। 2:38 मिनट पर पंडाल समेट रहे टेंट हाऊस वाले ने कहा कि करीब 45 मिनट पहले ही सब अधिकारी कर्मचारी चले गए हैं। जबकि सीएचसी अधीक्षक डॉ विनियेश त्रिपाठी ने कहा कि शिविर की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक थी।
यह पहली बार नहीं है जब अधिकारियों के जाते ही जिम्मेदार समय से पहले ही गायब हुए हैं। बीते गुरूवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ जयंत कुमार ने भी स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया था। उनके जाते ही चीफ फार्मेसिस्ट के कक्ष में ताला लटकने लगा था और चीफ फार्मेसिस्ट नदारद हो गये थे। सीएचसी पर दलालों का प्रभाव, बाहर से लिखी जाने वाली दवा और कर्मचारियों के मनमाने रवैये की शिकायत पहले भी हो चुकी है।