ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे दिनांक 20/09/2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, चंदौली के न्यू आडिटोरियम हाल में प्राचार्य श्री विकायल भारती की अध्यक्षता में कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के
शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा अपनी शिक्षण अभिव्यक्ति को कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से प्रदर्शित एवं प्रस्तुत किया गया है जिससे उनकी रचनात्मकता एवं सृजनशीलता का पता चलता है उन्होंने बताया कि कलाओं का शिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है चित्रात्मक विषयवस्तु से बच्चों में सीखने की प्रक्रिया तीव्र एवं स्थायी होती है।
प्रतियोगिता प्रभारी /नोडल डॉ० मंजु कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षण में कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री के महत्व एवं उपयोगिता से जागरूक कराना है।प्रतिभागियों द्वारा भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की श्रेणियों में कला, क्राफ्ट एवं पपेट बनाया गया व शिक्षण के क्षेत्र में इनकी उपयोगिता पर प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसका मूल्यांकन डायट स्तर पर गठित निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ०जितेन्द्र सिंह, मो० अजहर सईद व श्री हरिवंश यादव द्वारा किया गया। जिसके अन्तर्गत *प्राथमिक विद्यालय के भाषा
विषय की श्रेणी में प्रथम स्थान रश्मि गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा दो, द्वितीय स्थान आराधना सिंह, प्राथमिक विद्यालय गोवरिया एवं गणित श्रेणी में प्रथम स्थान जितेन्द्र मौर्य, प्राथमिक विद्यालय मड़इया, द्वितीय स्थान कमलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय शेवखर कला को प्राप्त हुआ जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान विषय की श्रेणी में प्रथम स्थान रामानंद यादव, क० वि० सुल्तानपुर , द्वितीय स्थान राम अवध वर्मा, क० वि० टांडा कला, सामाजिक विज्ञान श्रेणी में प्रथम स्थान दीपिका कुमारी , उ० प्रा० वि० सुंडेहरा, द्वितीय स्थान सुचित्रा,उ० प्रा० वि० सकलडीहा एवं गणित विषय की श्रेणी में प्रथम स्थान मंगल देव शर्मा, उ०प्रा० वि० पगही, द्वितीय स्थान नीरज मिश्र, क० वि० ताजपुर* को प्राप्त हुआ। उत्कृष्ट कलाकृतियों को प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता जयंत कुमार यादव, देवेंद्र कुमार,बिजेन्द्र भारती ईत्यादि लोग उपस्थित रहे।
***