
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच प्राइम समाचार टुडे । निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पद पर चयनित जनपद के 06 अभ्यर्थियों एवं पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित 07 अभ्यर्थियों को विकास भवन सभागार में
आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह के दौरान एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सरकार मिशन रोजगार को निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया से सफल बनाने में जुटी है और लगातार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करा रही है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में प्रदेश के हर युवा को सरकारी नौकरी मुहैया होगी।
नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पद चयनित शुभम तिवारी, रामकिंकर तिवारी, कुंवर प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, राम निवास राना एवं अमरेश कुमार पाण्डेय व पंचायतीराज विभाग के नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल सिंह पटेल, सौरभ गौतम, घनश्याम, दिकरव सिंह, श्यामजी ओझा,कृष्ण कुमार एवं कु. निधि सिंह को जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आसन्न त्यौहारों की बधाई दी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रद्धा पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक देवव्रत शर्मा, सहायक विकास अधिकारी सुल्तान अहमद सिद्दीकी, वैदेही रमण वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अमित कुमार पदम् एवं पंचायतीराज विभाग के डी.पी.एम. सुनील चौरसिया व अनूप कुमार मौर्य तथा नवनियुक्त कार्मिकों के परिजन मौजूद रहे।