रिपोर्टिंग बाई जितेंद्र मिश्रा
चहनिया प्राइम समाचार टुडे : जनपद में एक तरफ जहां शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आम जनमानस में पुलिस की कार्यशैली को बेहतर बनाने में पुलिस अधीक्षक दिन रात कड़े मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पुलिस भांग के मदहोशी में मदमस्त दिखाई दे रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला पुलिया के पास से पशु तस्कर पुलिस के कब्जे से वाहन छीनकर भाग निकले।
मामला बीते बुधवार रात का है। जिसमें बलुआ पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगा है। बलुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में बलुआ पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दो वाहनों में चार पशुओं के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्त में आये थे। गिरफ्तार तस्करों पर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पशुओं को गोशाला छोड़ने के लिए उसी वाहन से रवाना कर दिया गया। लापरवाही तब हुयी कि गाड़ी में मात्र एक पुलिसकर्मी को बैठाया गया। मथेला पुलिया के पास तस्करों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और मय वाहन फरार हो गए। जानकारी होते ही बलुआ पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बलुआ थाना प्रभारी ने इस मामले को अपने स्तर पर ही हल करने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मामला कप्तान तक पहुंचा तो उन्होंने मामले में नाराजगी व्यक्त की और एएसपी को मामले की जांच सौंप दिया है।