ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
मनकापुर गोंडा प्राइम समाचार टुडे
प्रभारी निरीक्षक मनकापुर संतोष मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कटी तिराहे के पास रविवार की शाम करीब 06 बजे रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों से क्षत-विक्षत शव की
पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।