
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मनकापुर -अयोध्या रेल मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात्रि में करीब 08 बजे किसुनदास पुर के पास एक 58 वर्षीय महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पास मिले आधार कार्ड से महिला की पहचान सुकना पत्नी संगम लाल निवासी
नवाबगंज गिर्द मजरा हतवा के रुप में की। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना स्थल से मृतक का घर करीब दस किलोमीटर दूर है। परिजनों ने बताया कि वह अपने रिस्तेदारी में चंदापुर गयी थी जहां से वापस आ रही थी। मृतिका सुकना अपने पति की दूसरी पत्नी थी।उसके पांच लड़के हैं।जिनमें से बड़े पुत्र विनय की शादी हो चुकी है ।दो बेटियों मीना और गायत्री की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।