आवास योजना और विकास कार्यों में धांधली एंव सरकारी धन की बंदरबांट का आरोप। सीडीओ से की गई शिकायत
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव निवासी एक युवक ने गांव में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवासों के आवंटन और अन्य विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं अपर मुख्य सचिव से की है। युवक ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के
राजाराम पुत्र नरायन द्वारा ग्राम प्रधान एंव सचिव से सांठगांठ कर आवास योजना का अनुचित लाभ लिया गया है। आरोप है कि राजाराम द्वारा बगल की ग्राम सभा जलालपुर में 2014-19 के पंचवर्षीय कार्यकाल में वहां का निवासी बनकर लोहिया आवास का लाभ लिया गया था। राजाराम के पुत्र महेश कुमार को आवास लाभार्थी आईडी यूपी4493093, दूसरे बेटे उमेश उर्फ लाल बहादुर को आवास लाभार्थी आईडी यूपी 5440431और पत्नी फूलमती उर्फ अवतारी देवी को आवास लाभार्थी आईडी यूपी 5078818 के तहत राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आवास योजना का लाभ दिया गया है। शिकायत कर्ता ने कहा कि राजाराम यादव खुद क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे हैं और उनके पास पर्याप्त कृषि योग्य भूमि, लाखों की केसीसी और अयोध्या जनपद में कामर्शियल भूमि भी है। इसके अतिरिक्त गांव में सोलर लाइट लगाने को लेकर भी शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि गांव में सोलर लाइट लगवाने के लिए लाखों रूपये निकाल लिए गए लेकिन गांव में एक भी सोलर लाइट नहीं लगी है।
शिकायत कर्ता ने दोनों मामलों में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन से निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई एवं सरकारी धन की रिकवरी की मांग की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और अपर मुख्य सचिव को भी शिकायती पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा से बात की गई तो पहले तो उन्होंने कहा कि जो हो गया वो हो गया अब गरीबों को आवास दिलाने में सभी सहयोग करें लेकिन कई बार पूछने के बाद उन्होंने शिकायत मिलने पर देखेंगे कि बात कही है।