
रिपोर्टिंग बाई – आशीष कुमार
गोंडा। प्राइम समाचार टुडे : सोमवार को वजीरगंज कस्बे में मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत कस्बे में निकले एडीओ पंचायत रवि मिश्रा से कस्बे के लोगों ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। जिस
पर एडीओ ने इसकी जाँच करवाने व कस्बे में कूड़ेदान समेत अन्य जगहों से जल्दी ही कूड़ा हटाने का आश्वासन दिया है। डीएम के निर्देश पर मेरा कूड़ा, मेरा अभियान , के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि,घर से निकले सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग इकठ्ठा
करें,तथा उसे प्रतिदिन कचरा वाहन में डालें तथा कूड़ेदान का उपयोग करें,आसपास साफ-सफाई रखें व अन्य सुझावों के साथ एडीओ स्वच्छता टीम के साथ वजीरगंज बाजार में निकले थे।इस दौरान सब्जीण्डी में मो.शमशाद,असगर अली,ननकऊ, मो.अकरम ने एडीओ पंचायत रवि मिश्रा से सार्वजनिक कचरा वाहन को प्रधान के अपने निजी कार्यों रेत,मोरंग, मिट्टी व कबाड़ आदि ढोने का आरोप लगाते हुये शिकायत की। बहरहाल एडीओ ने उनकी शिकायत के निस्तारण की बात कहते हुये कार्यवाही की बात कही।