अयोध्याआवाजउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडाचंदौलीजनता की शिकायतजमीनी विवादबहराइचबिहार
करोड़ों की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप मण्डलायुक्त को शिकायती पत्र दिया
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोण्डा:- वजीरगंज प्राइम समाचार टुडे जिले के वजीरगंज विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बंधवा चौराहा से चंदहा मार्ग पर करोड़ो की सरकारी भूमि पर कुछ स्थानीय दबंगों के ऊपर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुये कुछ व्यक्तियों ने मण्डलायुक्त को शिकायती पत्र दिया है।
शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि,बंधवा गाँव निवासी आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने बंधवा चौराहे से उत्तर चंदहा मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित करोड़ों रुपए मूल्य की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।
जब इसकी शिकायत की जाती है तो दबंग लेखपाल व स्थानीय पुलिस को अपने पक्ष में मिलाते हुये आख्या अपने पक्ष में उच्चाधिकारियों को भिजवा देते हैं।जिससे कार्यवाही नहीं हो पाती।