
पीडीडीयू/चंदौली।ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई चन्दौली के तत्वाधान में गुरुवार डीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। उपस्थित सदस्यों ने पार्क में स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित किया साथ ही गोष्ठी का आयोजित किया गया। कृष्णकान्त गुप्ता ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थे। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कमलेश तिवारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की और देशवासियों से’तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’का नारा देकर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। इस अवसर पर कृष्णकान्त गुप्ता, कमलेश तिवारी, प्रमोद अग्रहरी, धन्नजय कुमार, फैयाज अंसारी, विजय कुमार गुप्ता, कृष्णा गोंड, सरदार रोशन सिंह, मोहम्मद राशिद, हंसराज शर्मा, एस फाजिल, सुनिल केशरी आदि मौजूद रहें।