चुनाव के बाद तहसील दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

आईजीआरएस में फर्जी रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार, दिया कार्रवाई का निर्देश
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) चुनाव के पश्चात शनिवार को तहसील सभागार सकलडीहा में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सकलडीहा में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया।
इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 325 मामले आए जिसमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। कुछ प्रकरणों में टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निदान करें, किसी भी शिकायती पत्र में हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
संयुक्त टीम अपनी जांच आख्या प्रोफार्मे पर संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध कराए। सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया की भूमि संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग आपस मे ताल-मेल बनाते हुवे संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाए और गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करते हुये संयुक्त रिपोर्ट भेजे तथा निस्तारण में लिए गए निर्णय का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

निर्णय का अनुपालन न करने वाले या किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने वाले पर कटोर कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी ने शख्त निर्देश दिया की रिपोर्ट आख्या की किसी भी कीमत पर गलत नही भरनी है अगर ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो दोषी को किसी भी दशा में माफ़ नही किया जायेगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कि जायेगी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारी थोड़ी मेहनत और लगन से काम करे तो बहुत सी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।टीम जहा भी जाए मौके पर दोनो पक्षों को अवश्य बुलाए एक पक्ष की उपस्थिति में कोई निर्णय न लें। जिन मामलों का निस्तारण मौके पर संभव नही हो तो प्रोफार्मे में रिपोर्ट बनाते समय उसी पे अंकित करे की इसका निस्तारण किससे संबंधित है


ताकि शिकायत कर्ता को इधर उधर भटकना न पड़े। रिपोर्ट की कापी दोनो पक्षों को और एक कापी अपने पास रखे। अपने कार्यालय में फरियादियों के लिए पर्याप्त पीने का पानी व छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रखे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सहायक जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।