
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहतकार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरठी से सकलडीहा आने वाले मार्ग पर अम्बेडकर बस्ती के पास बहद ग्राम कस्बा सकलडीहा से दो अभियुक्तों के कब्जें से एक बोरे मे रखे दो गत्तो में कुल 90 पाउच अवैध शराब (ब्ल्यू लाइम ) प्रत्येक पाउच में 200 मिली0 कुल 18 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-006/2025 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अवधेश राय पुत्र लालबिहारी राय उम्र करीब 40 वर्ष वही दूसरा बृजेश राय पुत्र स्व0 सरजू राय उम्र करीब 47 वर्ष निवासीगण ग्राम ओडौली थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल .उ0नि0 देव कुमार चौबे .का0 राहुल तिवारी