एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कि नारेबाजी लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) सोमवार को तहसील सकलडीहा के अधिवक्ता लामबंद होकर एसडीएम सकलडीहा व तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर विभिन्न कार्यों में लापरवाही एवं हीला -हवाली का आरोप लगाते हुए तत्काल स्थानांतरण की मांग की
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सकलडीहा के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसडीएम अनुपम मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में घूम घूम कर नारेबाजी की अधिवक्ता सुरेंद्र कांत मिश्रा ने कहा कि एसडीएम द्वारा दूसरे कोर्ट की पत्रावलियों को अपने कोर्ट में मंगाकर खुले तौर पर लाखों रुपया घूस लेकर एकतरफा कार्रवाई किया जा रहा है
वही स्थानांतरण एवं कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी बात रखी बार एसोशिएसन महामंत्री उमाकांत ने तहसील प्रशासन पर विभिन्न कार्यों में लापरवाही एवं हीला हवाली का आरोप लगाते हुये कहा कि एक तरफ जहां किसान अंश निर्धारण जैसी मूल समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तहसील प्रशासन के मिली भगत से खुलेआम भ्रष्टाचार का बोल-बाला देखने को मिल रहा हैअधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से एसडीएम एवं तहसीलदार पर कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण की मांग की है
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चंद मिनट बाद ही एसडीएम ने अधिवक्ताओं संग की बैठक
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन का असर देखने को मिला कुछ देर पहले अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की वही मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम संग तहसीलदार ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संग बैठक की बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को अवगत कराया जिस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कहा कि किसी भी कीमत पर तहसील में कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी एसडीम के आश्वासन के बाद अधिवक्ता संतुष्ट नजर आए इस बाबत एसडीम अनुपम मिश्रा ने कहा कि विभिन्न शिकायतों को लेकर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के संग बैठक की गई तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया