अधिवक्ता ने राजस्व कर्मियों पर उपेक्षा का लगाया आरोप

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे ) शुक्रवार को तहसील सकलडीहा अधिवक्ता सुरेंद्र कांत मिश्रा ने तहसीलदार को पत्रक सौंप धारा 34, 35 में राजस्व कर्मियों द्वारा किए जा रहे लापरवाही को लेकर अवगत कराया

साथ ही तहसील अधिकारियों पर भी सम्मिलित होने का आरोप लगाया जानकारी के अनुसार तहसील सकलडीहा अधिवक्ता सुरेंद्र कान्त मिश्रा ने तहसीलदार को पत्रक सौंप बताया कि तहसील में लेखपालो द्वारा धारा 34, 35 की कार्रवाई को तीन-तीन महीने तक जानबूझ कर लटकाया जा रहा है वहीं बैनामादारों से दस्तावेज पर अंकित मोबाइल नंबर से संपर्क कर उनको डरा धमका कर भारी रकम वसूसने का प्रयास किया जा रहा है

साथ ही अधिवक्ता से संबंधित कार्य का मोल भाव किया जा रहा है नहीं देने पर उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाने की धमकी दी जा रही है अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि संबंधित मामले को लेकर कई बार तहसील अधिकारियों को अवगत कराया गया इसके बावजूद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई वही तहसील अधिकारियों पर संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है इस बाबत तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर कार्रवाई की जाएगी