एडीओ पंचायत ने भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली धानापुर प्राइम समाचार टुडे: एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को सर्व सुविधाए व आधुनिकरण करने को लेकर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी शासन की मंशा को तार-तार करते हुए भ्रष्टाचार कर विभाग सहित आम जनमानस को चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड धानापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नेगुरा के ग्राम प्रधान मीरा देवी व सेक्रेटरी स्थामह के खिलाफ गांव के ही लोगों ने हैंडपंप लगवाने व रिबोर के नाम पर 162500 रुपए सरकारी धन के बंदर बाट का आरोप लगाया जिस पर
खंड विकास अधिकारी विजय कुमारने टीम गठित कर मामले की जांच कराई जांच की पुष्टि को लेकर डीपीआरओ द्वारा भी स्थल निरीक्षण कर जांच की गई जिसमें आरोपों की पुष्टि की गई तत्पश्चात धानापुर ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत राजेश ने थाने में तहरीर देकर सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि एडीओ पंचायत की तहरीर पर प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है