विभिन्न विषयों के साथ पी.जी.सकलडीहा में सत्र 2024-25 का प्रवेश प्रारंभ

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) महाविद्यालय की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं वहीं नए सत्र के प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है प्राप्त जानकारी के अनुसार पी.जी.सकलडीहा में सत्र 2024-25 का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। इस सम्बन्ध में विद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रवेश समिति की बैठक आयोजित की गई ।

जिसमें बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 23 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गई है। वहीं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्रा महाविद्यालय की वेबसाइट https://onlinesakaldihapgcollege.org.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले।

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्नातक स्तर पर मानविकी संकाय में भूगोल, प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, रक्षा अध्ययन एवं भाषा विज्ञान संकाय में हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत में प्रवेश ले सकेंगे। महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स, खेलकूद की सुविधा, राष्ट्रीय सेवा योजना, सुव्यवस्थित पुस्तकालय एवं एनसीसी की यूनिट के लिए कार्य चल रहा है।


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि सुदूर ग्रामीण अंचल का यह महाविद्यालय गांव के गरीब छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए उचित माहौल हेतु प्रतिबद्ध है । हर हाल में महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखा जाएगा। महाविद्यालय में योग्य एवं विद्वान विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाता है।