स्नातक प्रथम वर्ष हेतु सकलडीहा पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ 19 जुलाई से प्रक्रिया प्रारंभ प्रवेश हेतु विभिन्न दस्तावेज होगा अनिवार्य

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) स्नातक प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इस आशय की जानकारी देते हुए सकलडीहा पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश सूची प्रकाशित कर दी गई है। प्रवेश की प्रक्रिया 19 जुलाई से प्रारंभ होगी।
प्रवेश समिति संयोजक प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह विभाग अध्यक्ष अर्थशास्त्र ने बताया कि दिनांक 19, 20, 22 ,23 जुलाई 2024 है।प्रवेश का समय प्रातः 11:30 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। प्रवेश हेतु कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं-
अर्थशास्त्र विभाग में सामान्य वर्ग का काउंटर खोला गया है एवं सभागार में ओबीसी एवं अनुसूचित जाति की प्रवेश हेतु काउंटर खोले गए हैं। संयोजक प्रवेश समिति प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह ने बताया कि प्रवेश के समय अभ्यर्थी को अपने साथ हाई स्कूल अंक पत्र की मूल प्रति एवं छाया प्रति, इंटरमीडिएट अंक पत्र मूल सहित छाया प्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति आधार कार्ड मूल सहित छाया प्रति, पिछड़ी अनुसूचित अनुसूचित ,जनजाति प्रमाण पत्र मूल सहित छाया प्रति EVS के छात्र EVS का प्रमाण पत्र मूल सहित छाया प्रति पासपोर्ट साइज का एक फोटो ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर साथ में लाना अनिवार्य है। यदि कोई प्रवेशार्थी छात्र छात्रा अपने निर्धारित काउंसलिंग तिथि को किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पता है तो उसके अगले दिन की काउंसलिंग में एक अवसर प्रदान किया जाएगा तथा उसकी उसे दिन के उपलब्ध विषयों में से ही विषय आवंटित किया जाएगा।
संयोजक ने यह भी बताया कि बीए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024- 25 हेतु विषय पुंज निर्धारित किए गए हैं। उसी के अनुसार विषय आवंटित किए जाएंगे।