
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के कटरा शिवदयाल गंज तिराहे से होकर अयोध्या नए घाट की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे रेलवे की जमीन में अतिक्रमण करके बनाएं गए मकान को रेलवे विभाग की टीम ने जेसीबी से मकान को गिराया।क्षेत्र के कनकपुर गांव निवासी हरीराम कटरा शिवदयाल गंज तिराहे पर रेलवे की जमीन में अतिक्रमण करके अपना मकान बना कर परिवार के साथ रह रहे थे।इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग से किया था। शिकायत मिलने के बाद रेलवे ने इसकी जांच कराई जिसमें रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को सही पाया गया।इसके के बाद रेलवे ने
अतिक्रमण को हटाने के लिए मकान पर नोटिस चस्पा किया था। इसके बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था। मंगलवार को रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर रणधीर मौर्या तथा आरपीएफ चौकी प्रभारी विजय कुमार तिवारी व उपनिरीक्षक आरपीएफ रामपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी को लेकर मौके पर पहुंच कर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी चलवाई।करीब आधे घंटे तक चली जेसीबी की कार्रवाई में पूरा अतिक्रमण को हटा दिया गया। मौके पर जेसीबी के साथ पहुंची टीम को देखते हुए अतिक्रमण करने वाले मौके से भाग गए। रेलवे विभाग ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।