
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) रविवार को जनपद में आरओ, एआरओ की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होनी है जिसको लेकर जनपद में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहीं नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा ने परीक्षा केंद्र सकलडीहा इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया इस दौरान कक्षा कक्ष, पेयजल व्यवस्था, शौचालय,परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश द्वार सहित आवागमन एवं सीसीटीवी कैमरे एवं परीक्षा की सुचिता को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विद्यालय प्रशासन के साथ
बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा सुनिश्चित की जाएगी परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा केंद्रों में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा साथ ही परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की दूरी पर बैरेकेडिंग एवं
प्रशासन की तैनाती की जाएगी कॉलेज प्राचार्य डा० प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि कुल 384 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे वही 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक परीक्षा का समय होगा एवं प्रवेश का समय 8:00 बजे से लेकर 8:45 तक निर्धारित किया गया है परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी साथ ही परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे परीक्षार्थियों की सहूलियत को लेकर पूरा रूट मैप प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है वही आवागमन एवं अन्य सहूलियत को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा