ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज(गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे रविवार को थाना परिसर में एडिशनल एसपी राधेश्याम राय ने क्षेत्रीय व्यापारियों, ग्राम प्रधानों, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा साइबर कवच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जानकारी ना होने के कारण लोग साइबर ठगी का शिकार बन जाते हैं। किसी व्यक्ति के साथ यदि साइबर ठगी, धोखाधड़ी हो तो पीड़ित को
तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए। यदि समय रहते शिकायत दर्ज हो जाती है तो एकाउंट को होल्ड कर धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। गोण्डा जिले में अब तक साइबर ठगी और धोखाधड़ी द्वारा खातों से निकल गये पांच करोड़ से भी अधिक रूपयों को पुलिस द्वारा सुरक्षित वापस कराया गया।
एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पैसों का लेन देन अकेले में करें ।बैंक के नाम पर आने वाली फोन अथवा मिस्ड काल पर एटीएम, बैंक एकाउंट, पिन सम्बन्धी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।बीमा कंपनी, नौकरी के नाम से काल किए जाने पर बिना सत्यापन किए कोई जानकारी न दें।इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें।किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जानकारी कर लें।लाटरी लगने के झांसे में न आएं।किसी अधिकारी के द्वारा आनलाइन धमकी दे कर पैसे मांगे जाने की शिकायत स्थानीय थाने पर तुरंत करें ।अंजान लिंक्स पर क्लिक न करें। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि आनलाइन खरीददारी करने के लिए सुरक्षित एप का उपयोग करें।अपने पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। आनलाइन उत्पीड़न के मामले में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर कवच अभियान के तहत इस बैठक का उद्देश्य लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना और सुरक्षित आनलाइन व्यापार व लेन देन के लिए लोगों को जागरूक करना है। बैठक में लोगों को यातायात, शराब पीकर वाहन ना चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शिव कुमार यादव, फत्तेपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि महादेव सागर, शोभापुर प्रधान श्याम बाबू शुक्ला, बालापुर प्रधान रीषू श्रीवास्तव,प्रधान विपिन सिंह, प्रधान सुभाष यादव, दुर्गेश कुमार सर्राफ, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार निषाद, माझा राठ के प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।