
रेलवे पार्सल गेट के पूर्व तरफ स्थित चाय दुकान के पास की है घटना
पूरी रात खुली रहती है चाय दुकान जिस कारण होती है आये दिन मारपीट
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जीटीरोड अंतर्गत रेलवे के पार्सल गेट के पूर्व तरफ स्थित चर्चित चाय दुकान के सामने बीती देर रात्रि दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हो रही मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गये एक युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी जिसमें युवक का सिर फट गया। उसी दैरान उधर से गुजर रही एक महिला एसआई ने उक्त युवक को मनबढ़ों से बचाकर अलग किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया और
कोतवाली ले गये। बताया जा रहा है कि वहां दो चाय दुकान है जो पूरी रात खुली रहती है जहां आये दिन मारपीट की घटना होती रहती है। यही नहीं उन दोनों दुकानों पर चाय पीने वालों की लगने वाली भीड़ व वाहनों के खड़ी होने की वजह से पूरा सड़क जाम रहता है। जिला प्रशासन ने कई बार दोनों दुकानों को चेतावनी दी रात्रि 10 बजे के बाद बंद करवाया बावजूद इसके दुकानदार नहीं माने।
जानकारी के मुताबिक अजय टी स्टाल के अंदर बीती देर रात्रि दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे। जिसपर चाय दुकान में मौजूद अन्य ग्राहकों ने दुकान से बाहर जाकर विवाद करने को कहा। जिसके बाद दोनों पक्ष बाहर चले गए और आपस में मारपीट करने लगे। जिसे देखकर दुकान के अंदर मौजूद कुढ़कला गांव निवासी एक युवक बीच बचाव करने पहुँच गया। जिसकी दोनों पक्षों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। उसी दौरान दैरान उधर से गुजर रही एक महिला एसआई ने उक्त युवक को मनबढ़ों से बचाकर अलग किया। त्तोअस्चत सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया और 3 लोग मौके से फरार हो गये।हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को पुलिस कोतवाली ले गयी। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर सीआरपीसी 151 के तहत चालान किया जा रहा है 2-3 लीग और थे जिनकी तालाश की जा रही है।