उत्तर प्रदेशगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीदुखद समाचारबलरामपुरबहराइच
अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा बाइक सवार युवक, इलाज के दौरान हुई मौत।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे विकास खंड नवाबगंज एंव थाना क्षेत्र वजीरगंज के बहादुरा गांव निवासी दुर्गेश मौर्या उम्र 25 वर्ष पुत्र सुग्रीम मौर्या शुक्रवार की शाम को मोटरसाइकिल से नवाबगंज बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में गांव से पहले ही बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे दुर्गेश सड़क पर गिर कर
गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का विवाह दो साल पहले सोनिया के साथ हुआ था।