अयोध्याउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडाचंदौलीदुखद समाचारपुलिस कार्यवाही
विद्युत करंट लगने से युवक की मौत

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोण्डा-कर्नलगंज प्राइम समाचार टुडेतहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवरपुर अमरहा (सिकिहा) में विद्युत करेंट लगने से प्रदीप पुत्र थानेदार की दर्दनाक मौत हो गई। प्रदीप की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव
को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप अपने मां बाप की इकलौता पुत्र था,इस दुखद खबर पर उनके घर लोगो की भारी भीड़ लग गई।