अयोध्याआवाजउत्तर प्रदेशकैमूरगाजीपुरगोंडाचंदौलीजनता की शिकायतदुखद समाचारबलरामपुरबहराइचबिहारमददमाँग
दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत, दुधमुंही बच्ची की हालत गंभीर
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा इटियाथोक प्राइम समाचार टुडे शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के भंड़जोतिया गांव निवासी 30 वर्षीया साजिदा खातून पत्नी रियाज घर के आंगन में अपने बच्ची को दूध पिला रही थी।तभी अचानक कच्चे मकान की दीवार भर-भराकर गिर पड़ी।
जिसके नीचे महिला और उसकी ढाई महीने की मासूम बच्ची दब गई। दीवार गिरने की आवाज होने पर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हुए।स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे दबी महिला व बच्ची को निकाला गया।
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी जहां महिला की मृत्यु हो चुकी थी वहीं बच्ची की हालत नाज़ुक बनी हुई है।बच्ची का नाम हलीमा है। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतका दिव्यांग थी और पति रियाज रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई शहर में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है।