05 अवैध पिस्टल व 05 कारतूस के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना चंदौली व सर्विलांस/स्वाट पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से किया गिरफ्तार
चन्दौली( प्राइम समाचार टुडे ) सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु के दौरान 01 अभियुक्त को 05 अवैध पिस्टल व 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखविर से सूचना मिली कि जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास में एक व्यक्ति एक काले पिठ्ठु बैग के साथ खड़ा है जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है,
उपरोक्त सूचना पर गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा जगदीशसराय ओवर ब्रिज की ओर आगे बढे संदिग्थ व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान राजू यादव पुत्र कमला यादव नि0 अमहर थाना बड़ेसर जनपद -गाजीपुर के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 05 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 152/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा,मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी,चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता हु। आज भी चंदौली में किसी व्यक्ति को तमंचा बेचने के लिए इंतजार ही कर रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। बताते चले की पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों तथा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं