बारातियों से भरी वाहन पलटी दो दर्जन से अधिक घायल, ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु भेजा गया अस्पताल

चकिया चन्दौली।(प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में बारातियों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये । बता दें की पुरा मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के समीप का है जहां पर बारातियों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
मौके पर अफरा तफरी मच गई घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों की तत्काल सहायता से लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया और अग्रिम विधिक कार्रवाई में त्वरित रूप से जुट गई है। बताया जाता है कि उतरौत गांव निवासी शंकर बियार की पुत्री पुनम के घर विवाह में शामिल होने के लिए
शुक्रवार को माल वाहक मैजिक में बैठकर लगभग 25 लोग चकिया के हेतिमपुर बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर जा रहे इसी दौरान फिरोजपुर ग्राम सभा के समीप अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क के किनारे पानी से भरी खाई में पलट गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मदद करना शुरु किये तथा तत्काल सूचना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला। वहीं एंबुलेंस से चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चार महिलाओं व एक पुरुष की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया अन्य घायलों का इलाज जारी है। तथा पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।