रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा मौके पर पहुंची प्रशासन
रिपोर्टिंग बाई आशीष त्रिपाठी
मनकापुर (गोण्डा)। प्राइम समाचार टुडे : मंगलवार देर रात रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से फिलहाल कोई जनहानि नही हुई। सूचना पर पहुंची अग्नि शमन दल व स्थानीय पुलिस ने ट्रक से रसोई गैस सिलेंडर को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया।
मंगलवार देर रात मनकापुर-नबाबगंज मार्ग पर टिकरी जंगल में रूदापुर देवी मंदिर के पास रसोंई गैस से लदा ट्रक मनकापुर की ओर आ रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे डम्पर को बचाने के चक्कर मे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे मे पलट गया। ट्रक चालक शिव बहादुर चंदेल ने बताया कि इंडेन गैस के 340 भरे गैस सिलेंडर को ट्रक पर लोड करके कानपुर से मनकापुर आ रहा था। जब वह ट्रक लेकर जंगल के बीच पहुंचा तभी मनकापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर को बचाने मे उसका ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है। मौके पर अग्नि शमन व पुलिस टीम गई थी।