ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली चहनिया (प्राइम समाचार टुडे)
ग्राम पंचायत सेवड़ी में एक शादी समारोह में विवादित मामले को प्रशासन एवं ग्राम प्रधान व सम्मानित ग्राम वासियों के द्वारा आपसी स्लो के आधार पर समाप्त कराया गया इस कार्य को लेकरग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान के पल की सराहना गांव में कुछ रोज पहले शादी में बाराती और घरातियों में किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई थी
जिसमें थाना अध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी एवं सम्मानित जनता द्वारा शादी को शांतिपूर्वक से रात में संपन्न कराया गया शादी बीतने के बाद पीड़ित महिला ने थाने में नामजद प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन
ग्राम प्रधान रिंकू सिंह मैं अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए विवादित मामले को आपसी सुलह समझौते के आधार पर गांव में ही खत्म करा दिया ग्राम प्रधान रिंकू सिंह ने बताया कि अपने कार्यकाल में एक भी मुकदमा आज तक होने नहीं दिया गया चाहे वह पक्ष या विपक्ष हो किसी पर भी
एक मुकदमा होने नहीं दिया जाएगा और इसी मुहिम को जारी रखते हुए गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा
विवाद कोसुलह करने के दौरान डॉक्टर डीके राय एडवोकेट सरवन यादव डॉ अशोक यादव जगन्नाथ राय लाल गोंड पखंडू राय बड़कू राय कन्हैया राय स्वर्गीय पहरु राय की धर्मपत्नी मीरा राय श्रीमती अच्छी अभिषेक सिंह इत्यादि सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे