सुहेलदेव पार्टी का झंडा लगी स्कॉर्पियो ने खड़ी गाड़ी में मारी ठोकर पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
मनकापुर गोंडा प्राइम समाचार टुडे जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही कहे की पीला गमछा रख थाने पर जाओ तो किसी की हिम्मत नही है कि पुछे कौन है राष्ट्रीय अध्यक्ष? सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस बात से प्रेरित गोंडा जनपद के सफेद पोश छुटभैया नेता ने खुद को राष्ट्रीय समझ लिया है और उनकी पीला झंडा लगी स्कार्पियो ने सडक किनारे खडी गाडी मे
मारी ठोकर मार दी बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर मनकापुर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के बातो का असर कहे या सत्ता का शुरुर जिन्हें न तो कानून का डर रहता है और न ही पार्टी के नियमों का कोई खौफ़। उनके सामने खड़ी हर बड़ी चीज बेमानी साबित हो रही है। मनकापुर कोतवाली के रहने वाले एक युवक का आरोप है की सत्ता के शिखर पर विराजमान एक पार्टी के नेता ने अपनी स्कोर्पियो से उसकी खड़ी कार में ठोकर मार दी। जब उनसे बनवाने को कहा गया तब उन्होंने इंकार कर दिया तो पीड़ित ने मनकापुर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है।फ़िलहाल पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर मनकापुर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
वादी फैजान अहमद ने पुलिस को शिकायती पत्र भेजा है। भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि 23 अगस्त को उसके घर के सामने उसकी कार खड़ी थी। तभी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का झंडा लगी काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी खड़ी गाड़ी में ठोकर मार दी। जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। आस पास मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को रोकने की कोशिश की, मगर वह गाड़ी तेज़ रफ्तार से लेकर भाग गया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसका फूटेज उसके पास मौजूद है।जानकारी की गई तो पता चला की गाड़ी सुहेल देव पार्टी के नेता राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर की है और वही गाड़ी चला रहा था। पीड़ित के अनुसार जब उससे बात की गई तो उसने कहा की गाड़ी में जो नुकसान हुआ है वह सही करा देगा। कोई कानूनी कारवाई न करें। जिसे लेकर लगातार कई दिनों तक उसने अपने लच्छेदार और झूठी बातों में उलझाए रखा। और अब वह यह कहते हुए मना कर रहा है की गाड़ी सही नहीं कराऊंगा। यहीं नहीं खुद को वह सुहेल देव पार्टी का जिलाध्यक्ष बता कर कह रहा की उसकी पहुँच ऊपर तक है,जो करना है कर लो। ऐसे में अब देखना यह होगा की अनुशासन तोड़ने व पार्टी को बदनाम करने वाले पर पार्टी कोई कठोर कार्रवाई कर पाती है या नहीं।इस आरोप के बाबत सुभाषपा जिलाध्यक्ष पप्पू राजभर ने मोबाइल पर बताया कि इस घटना मे मेरी गाडी से बैक करने से एक कार के बायी तरफ खरोच लगा था मैने ठीक कराने को कहा पर वह लोग पुरी गाडी ठीक कराने का दबाव बना रहे थे तथा वह और उनके करीबी पार्टी के निष्क्रीय सदस्य है और वह पार्टी मे पद पाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं जब मै नही माना तो वह लोग राजनीति चलते फसा रहे हैं मामला न्यायालय मे चला गया है जो न्यायालय का आदेश होगा उसका अक्षरश पालन होगा।