बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर हुई समीक्षा बैठक, सड़क और बिजली समस्या को लेकर एक्सईएन को लगाई कड़ी फटकार
रिपोर्टिंग बाई – जितेंद्र मिश्रा
चहनिया चन्दौली प्राइम समाचार टुडे :
बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर मठ सभागार में बुधवार की शाम को एसडीएम अनुपम मिश्रा व बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजकों के साथ सभी विभागों के अधिकारियो संग बैठक कर पूर्व में
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को सड़क बिजली, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा आदि कार्यो को लेकर समीक्षा किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बाबा कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्ग मरम्मत नहीं होने पर व बिजली विभाग द्वारा मठ के सामने लटके तार नहीं हटाये जाने पर दोनों विभाग के एक्सईएन, ऐई व जेई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जिलाअधिकारी को अवगत कर कार्रवाई करने के लिए कहा। तीन दिनों तक स्वास्थ्य कैम्प व
स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर मौजूद रहेंगे। वहीं फायर बिग्रेड, नगरपालिका, खाद्य सुरक्षा, जिला पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग से बात कर पानी टैंकर, सामुदायिक शौचालय, जिला पंचायत से गेस्ट हाउस, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा मोबाइल, पीडब्ल्यूडी विभाग से बाबा कीनाराम जाने वाले सभी मार्गों को मरम्मत, बिजली विभाग को पांच दिनों तक निर्बाध बिजली सप्लाई व लटके हुए सभी तारां को हटाने, खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत अधिकारी से मठ अंदर बाहर दो सौ सफाई कर्मचारी लगा
कर साफ-सफाई कराये जाने, बलुआ पुलिस से दर्शन करने के दौरान अंदर व बाहर सादे कपड़े में पुलिस कर्मी व महिला कर्मी के साथ साथ सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस के जवान व महिलाओं व बालिकाओं कि सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मी लगाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला संगठन अध्यक्ष रुबी सिंह, मठ प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, तहसीलदार अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दिक्षित, बिजली विभाग एक्सईएन विपीन कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग ऐई शैलेन्द्र कुमार, जेई अशोक कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा, चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, पंकज पाण्डेय, अशोक मौर्या, शिवशंकर पांडेय, देवदत्त पांडेय, आरा रोशन, जयप्रकाश सिंह, कपिलदेव पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।