लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़े अधेड़ की करंट की चपेट में आने से इलाज के दौरान हुई मौत।
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे : थाना क्षेत्र के लव्वाबीर पुर गांव के डिहवा मजरा निवासी राम बरन यादव उम्र करीब 52 वर्ष रविवार की सुबह करीब दस बजे सड़क के किनारे लगे वन विभाग के नीम के पेंड़ पर लकड़ी काटने के लिए चढ़ गया।पेंड़ के ऊपर से 33 हजार की हाइटेंशन लाइन का तार गुजर रहा था। लकड़ी काटते के पेंड की डाल विद्युत लाइन की तार में छूने से पेंड़ में करंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से रामबरन पेंड़ से नीचे गिरा और पेड़ के बगल बने एक घर की चहारदीवारी पर गिर कर
गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में उसे स्थानीय सीएचसी ले गए जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर अयोध्या स्थित ट्रामा सेंटर ले गये जहां चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। वहां से इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।