प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी को लेकरग्राम प्रधानों संग ब्लॉक सभागार में की गई बैठक आयोजित
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो अब इस सपने को साकार करने को लेकर केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण आकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए को लेकरबुधवार कोब्लॉक प्रमुखकी अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों संगबैठक आयोजित की गईप्रधानमंत्री
आवास योजना के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों ग्राम पंचायत अधिकारियों रोजगार सेवकोंसहित अन्य लोगों को जानकारी प्रदान करते हुए खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पात्रों व्यक्तियों को इसका लाभ मिले इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे किया जायेगा। इस बार केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नए मानकों के आधार पर पात्र चयनित होंगे। सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक क्लस्टरवार कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी। ।बहिर्वेशन (exclusion) के मानक में संशोधन करते हुये पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु निम्नलिखित 10 मानक निर्धारित किये गये है,
1- मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन।
2- यन्त्रीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण।
3-50000.00 अथवा इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड।
4-वे परिवार जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी है।
5-गैर कृषि उद्यमो में सरकार द्वारा पंजीकृत परिवार।
6-वे परिवार जिनका कोई सदस्य रू 15000.00 से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हों।
7-आयकर देने वाले परिवार।
8-व्यवसाय कर देने वाले परिवार।
9-वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हों।
10-वे परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हों।
इस मौके परप्रधानपतिअमित सिंह वीरेंद्र शर्मा अमरनाथ खरवार अरविंद राजभर विवेक सिंह अविनाश पासवान कमलेश संजय यादव गुलाब मौर्य अरविंद मौर्या मनोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे