
ब्यूरो रिपोर्ट 29 जनवरी
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे तहसील परिसर में भारतीय किसान अवस्थी संगठन के नेताओ ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और एसडीएम अनुपम मिश्रा को ज्ञापन सौंप तालाब पर लंबे समय से अतिक्रमण को हटाने की मांग की। किसान नेताओं का आरोप है कि श्रीकांतपुर (शाहीदगांव) में सरकारी तालाब, खेल मैदान व खादगढ्ढा पर दबंगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।चेताया कि जल्द अतिक्रमण नही हटा तो 4 फरवरी से धरना दिया जाएगा।
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे तहसील परिसर में भारतीय किसान अवस्थी संगठन के नेताओ ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और एसडीएम अनुपम मिश्रा को ज्ञापन सौंप तालाब पर लंबे समय से अतिक्रमण को हटाने की मांग की। किसान नेताओं का आरोप है कि श्रीकांतपुर (शाहीदगांव) में सरकारी तालाब, खेल मैदान व खादगढ्ढा पर दबंगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।चेताया कि जल्द अतिक्रमण नही हटा तो 4 फरवरी से धरना दिया जाएगा।
किसान नेताओ ने बताया कि श्रीकान्तपुर (शाहीदगांव) में तालाब,खेल मैदान और खाद गढ्ढा है। इसपर दबंग और भू-माफिया नजर गढ़ाए हुए है।और यह लोग इसपर अतिक्रमण कर घर और मड़ई के साथ ही विभिन्न रूप से घेरा बंदी कर अवैध कब्जा किया गया है।इससे गांव का पानी और बच्चो का खेलना बंद हो गया।लोगों का पानी अब घरों में लग रहा है।जिसकी शिकायत तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस पर किया गया।लेकिन विडम्बना यह है कि लेखपाल की मिलीभगत से अतिक्रमण नही हटाया जा रहा।किसान नेताओ ने एसडीएम से मांग किया अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाय नही तो 4 फरवरी से बड़ा आंदोलन होगा। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया प्रदर्शन के दौरान कमलेश सिंह (टनमन),अरुण कुमार तिवारी,अंजनी तिवारी,संदीप शर्मा,वशिष्ट राम,मेवा चौहान सहित दर्जनों किसान नेता और किसान मौजूद रहे।
Tags
Chandauli news
URL Copied