abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अनोखी खबरअयोध्याआदेशउत्तर प्रदेशउपलब्धिऑटोमोबाइलक्राइमगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौली

भारी मात्रा में अंतर्जनपदीय शराब की खेप पुलिस व स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से बरामद, अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये

पंजाब राज्य से बिहार राज्य के लिए परिवहन की जा रही भारी मात्रा में शराब की खेप की गई बरामद

थाना चकिया पुलिस टीम तथा स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 620 पेटी (5518.8 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब की गयी बरामद

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये

ब्यूरो रिपोर्ट

चन्दौली प्राइम समाचार टुडे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक(आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराह व थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक पुलिस चेकिंग के डर से टेगंरा मोड से हाईवे से उतर कर शिकारगंज होते हुए

राबर्टसगंज के रास्ते बिहार जाने के फिराक में है। जिस पर पुलिस नेतृत्वकर्ता दिखाते हुए ट्रक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चकिया पुलिस टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम को

मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध शराब लेकर पुलिस चेकिंग के डर से टेगंरा मोड से हाईवे से उतर कर शिकारगंज होते हुए राबर्टसगंज के रास्ते बिहार जाने के फिराक में है। सूचनापर तत्परता दिखाते हुए थाना स्थानीय व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा शिकारगंज स्थित राजा साहब के पोखरे के पास से एक क्लोड बाडी बीएस-III माडल ट्रक नं. HR47C1978 से घेराबंदी करके रोक लिया गया। ट्रक की

तलाशी में कुल 620 पेटी ( 5518.8 लीटर) अवैध गैर प्रान्त की अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त मोहन श्याम पुत्र छोटेलाल निवासी 150 भरनाकला छटा थाना बरसाना जनपद मथुरा(उ0प्र0) उम्र करीब 45 वर्ष को समय 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूध कार्रवाई की जा रही है पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त

ने बताया कि वह तथा गाडी मालिक रविन्दर सिंह पुत्र महिन्दर सिंह निवासी कालरवास नैचना रेवारी हरियाणा द्वारा फर्जी बिल्टी मुर्गी दाना की बनवाकर वहां से लेकर चलते है। रास्ते में कोई भी कागज मांगता है तो मुर्गी दाना बताकर तथा कागज दिखाकर आगे बढ जाते हैं। बिहार मे शराब बन्दी के कारण पंजाब से सस्ती शराब खरीद कर बिहार मे अधिक दामों पर हम लोग बेचते है। जिससे ज्यादा लाभ होता है तथा वह पंजाब प्रान्त की बनी शराब हरियाणा, दिल्ली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र व झारखंड राज्य होते हुए बिहार प्रान्त को लेकर जाता है। आज नारायणपुर मिर्जापुर मे हाइवे पर चेकिंग होने के कारण वह टेंगरा मोड से चकिया अहरौरा होते हुए बिहार जा रहा था।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार
उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल
उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय
उ0नि0 यज्ञ नारायण यादव
हे0का0 जलभरत यादव
हे0का0 दीपचन्द्र गिरि
हे0का0 रामतीर्थ
हे0का0 अनुज यादव
हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस सेल
का0 नीरज कुमार मिश्रा सर्विलांस सेल
का0 अजीत कुमार सिंह सर्विलांस सेल
का0 मनीष कुमार प्रसाद सर्विलांस सेल
का0 गणेश तिवारी सर्विलांस सेल
का0 संदीप कुमार सर्विलांस सेल
का0 मनोज कुमार यादव सर्विलांस सेल
हे0का0 राणा प्रताप सिंह स्वाट टीम चन्दौली
हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह स्वाट टीम
हे0का0 राजेश कुमार यादव स्वाट टीम
हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम
हे0का0 अरविन्द कुमार स्वाट टीम
का0 प्रदीप सिंह
का0 राकेश यादव

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button