अनियंत्रित डंपर ट्रक की चपेट में आने से हाईस्कूल छात्रा की दर्दनाक मौत परिजनों में कोहराम
ब्यूरो रिपोर्ट
शहाबगंज। प्राइम समाचार टुडे चकिया कोतवाली क्षेत्र के इलिया चकिया मार्ग पर सरैया गांव के समीप रविवार की शाम डंपर ट्रक की चपेट में आने से हाई स्कूल की छात्रा अल्का 17 वर्ष की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक सड़क पर ट्रक को छोड़कर पैदल रास्ते से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। खरौझा गांव निवासिनी क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला देवी पत्नी अजय कुमार की पुत्री अल्का सैदूपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। शाम के वक्त 4 वह घर से साइकिल द्वारा सैदूपुर बाजार में किसी कार्यवश आई हुई थी, वापस घर लौटते वक्त जैसे ही वह सरैया गांव के पास पहुंची है कि पीछे से आ रहे डंपर ट्रक से धक्का लग जाने के कारण वह सड़क पर गिर गई जिससे ट्रक का पिछला चक्का उसके सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया। सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ जाने से शव क्षत विक्षत हो गया था। घटना के बाद चालक ट्रक से कूद कर भाग निकला। लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा किया तो दो लोग भागते हुए पकड़े गए। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति, चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि घटना किए गए डंपर ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।