दृष्टिबाधित बच्चों हेतु स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया दवाओं का वितरण
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे: स्थानीय विकासखंड खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति विद्यालय में अध्यनरत दृष्टिबाधित दिव्यांगजन छात्रों हेतु स्वास्थ विभाग सकलडीहा द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय में कुल 34 दृष्टिबाधित छात्र अध्यनरत है, बदलते मौसम के कारण लोगों में अनेकों बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है,
साथ ही संक्रमित होने की भी संभावनाएं बनी रहती हैं विशेष तौर से स्किन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया मेडिकल ऑफिसर संजीव द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित विस्तार से जानकारी दिया गया। तत्पश्चात प्रत्येक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया आवश्यकता वाले बच्चों को दवाई वितरित किया गया, संस्था के कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया
इस दौरान सकलडीहा स्वास्थ्य विभाग से संजीव रामजी फार्मासिस्ट, सवेंद्र सिंह वार्ड बॉय, कांस्टेबल दीपक कुमार , जया प्रधानाध्यापक, नीतू अध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता संभा यादव व अन्य उपस्थित रहे।