abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अयोध्याआवाजआस्थाउत्तर प्रदेशउपलब्धिकैमूरगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौली

अजीमुश्शान महफ़िल-ए-इश्क मुस्तफा का आयोजन किया गया सरज़मीन ए मुगलसराय पर आमदे हुजूर गुलज़ार ए मिल्लत

रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे नगर के कसाब महाल मीनारा मस्जिद के पास रविवार की रात्रि बाद नमाज़ ए ईशा एक अजीमुश्शान महफ़िल-ए-इश्क मुस्तफा का इनेकाद किया गया। जिसमे पूरे हिन्दुस्तान से बड़े बड़े ओलमा ए इकराम और शोआरए इस्लाम शिरकत फरामाये। जलसे की

शुरूआत कुरान पाक की तिलावत मिनारा मस्जिद के मुअज्जीम जनाब हाफिज मुमताज आलम ने किया। जलसा के शुरुआत स्थानीय शायरों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बाहरी शायरों ने हिस्सा लेकर रसूलल्लाह की शान में एक से एक बढ़िया अशार पढ़कर मौजूद लोगों का दिल ही नहीं जीत लिया बल्कि उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। जलसे के खास महेमान जनाब सैय्यद गुलजार इस्माइली गुलजारे मिल्लत के एक झलक पाने को बेताब थे, सभी की ऑखे उनके दीदार के लिए बेकरार था। रात्रि को लगभग 01ः00 बजे जैसे ही मेम्बरे

रसूल पर पहॅुचे सारा मजमा नारे तकबीर अल्लाह अकबर के गुॅज उठा और खड़े होकर इस्तेकबाल किये। हुजूर की एक झलक पाने व उनके मुरीद बनने के लिए लोगो का हुजुम लगा रहा, एक-एक कर लोग मेम्बरे रसूल पर आते गये और हुजूर का मुरीद होते गये, सिलसिला पूरी रात चलता रहा। जलसा में पूरी रात ओलेमा ए इकराम का तकरीर व नातिया कलाम बच्चे, नवजवान, बुजुर्ग व पर्दा में रहकर महिलाओं ने सुना। इस प्रोग्राम की सदारत हाफिज मुख्तार अहमद हबीबी साहब ने फरमाई और खुसूसी तौर हुजूर गुलज़ार मियां की आमद आमद हुई। हज़ारो की तादाद में हाज़रीने महफ़िल ने हजरत से बैत की। इस खूबसूरत मौके पर मुफ्ती शमशाद साहब की नूरानी बयानों से अवाम में इस्लाह हुई जिसमे नात खा जनाब इमरान रज़ा नागौरी ने अपने खुसूस अंदाज़ में नाते नबी से इश्के नबी शम्मा जलाई। मेम्बरे रसूल पर मिनारा मस्जिद के इमाम जनाब हाफिज हामिद रज़ा खॉ, मुस्लिम के गौसिया मस्जिद के इमामा हाजी फकीउद्दीन, हाफिज जियाउद्दीन, हाफिज असजद रज़ा, हाफिज आमिर रजा, हाफिज अनवर रजा, शायरे इस्लाम आयानुद्दीन रजा, मौलाना मोहम्मद इन्तेयाज, मौलाना फहीमुद्दी रजा, शायरे इस्लाम अब्दुल रहमान नूरी मौजूद रहे। इस मौके पर कमेटी में इंतेजार आलम, नाजिम अकबर खान, मो0 इन्तेयाज, शैफ आलम, शोवेब आलम, ए. फाजिल, मो. फरमान अहमद, सरफराज अहमद, अफसर अली, शेख मोइनूद्दीन, इरफान रजा इस्माइली, मो. आरिफ राईन, मो. आदिल खान, जुबैर अहमद, मो इस्तेखार, मो0 गुलाम, मो. हुसैन, मो आफताब आलम, क्यामुद्दीन, फैयाज कादरी, मेराज अहमद, अशिक आमल, अली अहमद, अली खान, ताजूद्दीन, मो. ईसुफ आदि मेम्बर मौजूद रहें।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button