घर वाले ने दरिंदगी का किया प्रयास, पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो बेटियां कहां सुरक्षित हैं लोग अपने बेटियों की सुरक्षा को लेकर घर परिवार या अपने खास पर विश्वास करता है लेकिन जब घर के ही लोग दरिंदगी पर उतर आए तो भला बेटियों सहित समाज का क्या होगा कुछ ऐसी ही घटना जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई है दिनांक 13/06/2024 को थाना मुगलसराय क्षेत्रांतर्गत 06 वर्षीय बच्ची के साथ उसके निकटतम संबंधी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया ।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 225/24 धारा 376 (A)(B) भादवि0 व 5(M)/6 पाक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जानकारी के अनुसारना अबोध बालिका के परिवार का ही एक दरिंदा बच्ची के साथ गंदगी करने का प्रयास किया जिस पर परिवार के लोगों ने पुलिस के माध्यम से जेल की हवा खिला दी क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया बताते चले कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा जनपद में महिलाओं बालिकाओं एवं आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं किसी भी प्रकार की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी